दो जीप भरकर राहत सामग्री मंडी के लिए की रवाना श्री बृज राज स्पोर्ट्स क्लब ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो जीप भरकर राहत सामग्री मंडी के लिए की रवाना श्री बृज राज स्पोर्ट्स क्लब ने

दो जीप भरकर राहत सामग्री मंडी के लिए की रवाना श्री बृज राज स्पोर्ट्स क्लब ने 

 नूरपुर श्री बृज राज स्पोर्ट्स क्लब ने पिछले तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश के लोगों से मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है, जिसने एकजुटता एवम सहयोग की भावना का प्रदर्शन करते हुए यह राहत सामग्री मंडी त्रासदी प्रभावितों के लिए एकत्रित की गई। इस राहत सामग्री को कांगड़ा चम्बा लोकसभा के सांसद राजीव भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्लब के एक प्रतिनिधि ने बताया हम हिमाचल के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब भी कोई संकट आता है। हम सब मिलकर उसका सामना करते हैं। मंडी त्रासदी के लिए आपकी ओर से खुले दिल से मिला दान और सामग्री अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक रही है। आज हमारी टीम मंडी के लिए प्रस्थान कर रही है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि दान की गई प्रत्येक वस्तु पात्र लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं