एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा

 एनसीसी शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय के राहत शिविर में मिला आसरा, बच्चे बोले माता-पिता सा रखा ख्याल


मंडी जिला के पंडोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के शिविर में भाग लेने आए जंजैहली क्षेत्र के कुछ बच्चे भी सोमवार मध्य रात्रि की प्राकृतिक आपदा के कारण विकट परिस्थितियों में पहुंच गए थे। सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध होने से उनकी घर वापसी असंभव थी। ऐसे में उन्हें पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में अस्थायी राहत शिविर में रखा गया। यहां उनका ठहरने, खाने-पीने का उचित खयाल रखा गया। कैडेट्स ने इसके लिए प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। 

एनसीसी कैंप एटीसी 191 आर्मी ट्रेनिंग कैंप 24 जून से 3 जुलाई, 2025 तक पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह में आयोजित किया गया। इसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंजैहली के 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 30 जून, 2025 को सराज क्षेत्र में आपदा आने के कारण सड़कें बंद हो गई। इस कारण जंजैहली स्कूल के एनसीसी के छात्र पंडोह से घर वापस नहीं जा सके।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से इनके ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में राहत शिविर स्थापित कर की गई है। 

एनसीसी कैडेट भास्कर, चारू व श्रेया ने बताया कि आपदा के कारण वे अपने घर वापस नहीं जा पाए। यहां स्कूल में ही उनके ठहरने व खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है। यहां पर उन्हें अपने घर की कमी महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनके माता-पिता की तरह उनका ध्यान यहां रखा गया। इसके लिए वे प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, एनसीसी के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के आभारी हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं