मनाली में बंजार की महिला ने लगाई ब्यास नदी में छलांग l लाश बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में बंजार की महिला ने लगाई ब्यास नदी में छलांग l लाश बरामद

 मनाली में बंजार की महिला ने लगाई ब्यास नदी में छलांग l लाश बरामद 


मनाली : ओम बौद्ध /

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बीते दिन एक महिला ने ब्यास नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी l पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान वैश्ववरी उर्फ रीना पुत्री ओम प्रकाश के रूप में बताई जा रही है महिला बंजार उपमंडल के गांव गोड़ीयाड़ डाकघर डेऊथा जिला कुल्लू की निवासी थी इन दिनों महिला मनाली के अंलेऊ गांव में किराए पर रह रही थी उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्नि शमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया l व्यास का तेज वहाब होने के कारण शव को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा l मनाली पुलिस के थाना प्रभारी मुनिश राज के अनुसार व्यास नदी में महिला के शव की तलाश लगातार जारी थी सभी विभाग को भी अलर्ट कर दिया था साथ ही नदी किनारे चौकसी भी बढ़ा दी गई है l थाना प्रभारी मुनिश राज ने बताया कि रविवार को महिला का शव पतलीकूहल के साथ लगते जटेहर विहाल के गो सदन से शव बरामद कर लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए मनाली हॉस्पिटल भेजा गया है और आज शव को विच्छेदन करवाया जाएगा lपतली कूहल थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि जटेहर विहाल पर लाश दिखने की सूचना मिली थी तो वह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर गए और कड़ी मशकत के बाद शव को व्यास नदी से निकाला गया महिला द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक के परिवार बालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है इस घटना सै इलाके के लोग भी हैरान है l

कोई टिप्पणी नहीं