देहरा को विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण सौगात
देहरा में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से की गई घोषणाओं को अब शिमला में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। देहरा विधानसभा क्षेत्र को विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण सौगात मिली है।
बैठक में जल शक्ति विभाग का एससी कार्यालय देहरा में खोलने और इसके संचालन के लिए जरूरी पद सृजित करने की मंजूरी भी दे दी गई है।
एक माह में पांच नए कार्यालय
देहरा उपचुनाव में सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर के चुनाव जीतने के बाद देहरा हलके को कई सौगातें मिल चुकी हैं। कमलेश ठाकुर का देहरा से विधायक बनने के बाद एक माह के भीतर ही देहरा में नए पांच सरकारी कार्यालय खोलने की घोषणा हो चुकी है, जिन्हें सुक्खू एक एक करके अमलीजामा पहनाने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देहरा में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के एससी और बीएमओ कार्यालय सहित देहरा को पुलिस जिला बनाने की घोषणा हो चुकी है। जानकारी के अनुसार देहरा में ओर भी कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। क्योंकि देहरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने शहर और आसपास इलाके में खाली पड़ी सरकारी जमीन की जानकारी राजस्व विभाग से मांगी है ताकि भविष्य में विकास कार्यों को धरातल पर आसानी से उतारा जा सके।
साथ ही मंत्रिमंडल ने डाडासीबा में एक नया उपमंडल पुलिस कार्यालय और संसारपुर टैरेस, मोइन पुलिस पोस्ट को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने की मंजूरी दी है। इससे देहरा हलके में खुशी का माहौल है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देहरा में विद्युत बोर्ड का एससी और बीएमओ कार्यालय खोलने की घोषणा भी की थी। जिसकी मंजूरी का इंतजार लोगों को अभी तक है। जबकि सुक्खू सरकार देहरा में पुलिस जिला और लोक निर्माण विभाग का एससी कार्यालय खोलने की मंजूरी दे चुकी है। देहरा में पीडब्ल्यूडी के एससी कार्यालय ने कामकाज भी शुरू कर दिया है।
लोगों ने जताई खुशी
सीएम की घोषणाओं मंत्रिमंडल को मंजूरी देने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पिंद्र ठाकुर, महासचिव इंद्र शर्मा, केसीसी बैंक के निदेशक सुनील कश्यप, पंकज मेहरा, केवल वालिया, सुधीर शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री सुक्खू और विधायक कमलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं