माध्यमिक पाठशाला बनुरी में चल रहे दो कमरों का निर्माण कार्य रुका, मिले सुश्री इंदु गोस्वामी से स्कूल प्रबंधन
माध्यमिक पाठशाला बनुरी में चल रहे दो कमरों का निर्माण कार्य रुका, मिले सुश्री इंदु गोस्वामी से स्कूल प्रबंधन
आज दिनांक 27/08/24 को शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनुरी के स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य,अभिभावक और पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत बनुरी खास अजय शर्मा राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी से मिले।और स्कूल में हो रहे दो कमरों के निर्माण में धनराशि की कमी से उन्हें अवगत करवाया।और उनसे आग्रह किया कि स्कूल के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की ताकि स्कूल के कमरों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि पहले भी राज्यसभा सांसद जी द्वारा दो कमरों के निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई गई थी और लोक निर्माण विभाग द्वारा उसी से स्कूल में कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अब विभाग द्वारा धन की कमी की बात कही जा रही है।जिस कारण स्कूल में कमरों का निर्माण कार्य अधूरा रह गया है।जिसके चलते आज सभी लोग एक बार फिर राज्यसभा सांसद जी के पास कार्य को पूरा करने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग लेकर पहुंचे।और राज्यसभा सांसद जी ने भी स्कूल प्रबंधन समिति को आश्वस्त किया कि स्कूल के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं