आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिमाचल व बिहार का जवान हुआ शहीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिमाचल व बिहार का जवान हुआ शहीद

आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिमाचल व बिहार का जवान हुआ शहीद 

दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए और तीन के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई ।यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को हुआ तदोपरान्त सेना ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए और तीन के घायल होने की सूचना मिली. ऑपरेशन के बाद सेना ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है।  

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी. जिसमें पहले एक जवान के घायल होने की खबर आई थी, इसके कुछ देर बाद सामने आया कि एक और जवान जख्मी हो गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया था. सेना की ओर से जारी किए गए अपडेट में दो जवानों की शहादत की खबर आई, साथ ही तीन जवानों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली।

शहीद जवानों में छपरा बिहार के रहने वाले हवलदार दीपक कुमार यादव और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लांस नायक परवीन शर्मा शामिल हैं. शहीद सुरक्षाकर्मियों के शवों को श्रीनगर के बादामीबाग छावनी में स्थानांतरित कर दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं