ऊना, बाथड़ी खड्ड के तेज बहाव में पांच प्रवासी बच्चे बहे,तीन शव बरामद दो की तलाश जारी
ऊना बाथड़ी खड्ड के तेज बहाव में पांच प्रवासी बच्चे बहे,तीन शव बरामद दो की तलाश जारी
ऊना जिले में भारी बारिश से उफान पर आई बाथड़ी खड्ड के तेज बहाव में पांच प्रवासी बच्चे बह गए। इनमें दो बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। दो की तलाश जारी है। मृतक बच्चियों में दो बहनें मनीषा (18), राशि (6) के अलावा तनु (7) निवासी पूर्णिया बिहार शामिल हैं। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जोरदार बारिश के बीच बाथड़ी खड्ड में जलस्तर बढ़ गया। बारिश से बचने के लिए कुछ प्रवासी बच्चे अपने घरों (झुग्गियों) में खेल रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव ने झुग्गियों की कच्ची दीवार को तोड़ते हुए कई प्रवासी बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे इससे पहले कुछ समझ पाते कि वे पानी में बह गए। स्थानीय लोगों और प्रवासियों ने बच्चों की तलाश की। कुछ समय बाद तीन शव पास लगती एक फैक्टरी में मशीन से सटे हुए मिले, जबकि दो का पता नहीं चल सका। दमकल विभाग की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है। खड्ड के तेज बहाव की चपेट में प्रवासी लोगों की करीब 50 झुग्गियां आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं