ग्राम पंचायत करीयां के जंजला गांव में तेंदुए के आतंक से परेशान हुए लोग
ग्राम पंचायत करीयां के जंजला गांव में तेंदुए के आतंक से परेशान हुए लोग
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : ग्राम पंचायत करीयां के जंजला गांव में इन दोनों तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। तेंदुए को पकड़वाने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने पंचायत प्रधान दीपक राणा की अगुवाई में शुक्रवार को उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए गांववासियों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जंजला गांव में तेंदुए ने लोगों और मवेशियों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब तक तेंदुआ 15 बकरियों और तीन बैल को अपना शिकार बना चुका है। तेंदुए के खौफ के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा अपने बच्चों को भी स्कूल नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द तेंदुए को पकड़ा न गया तो वह किसी आदमी या बच्चे को भी अपना शिकार बना सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले डीएफओ चम्बा को भी इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को आदेश जारी किए जाएं ताकि लोग बिना किसी भय के अपना जीवन यापन कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं