जेल वार्डर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, वेबसाइट पर देख सकते हैं अभ्यर्थी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जेल वार्डर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, वेबसाइट पर देख सकते हैं अभ्यर्थी

जेल वार्डर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, वेबसाइट पर देख सकते हैं अभ्यर्थी



धर्मशाला : कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग द्वारा जेल वार्डरों के 91 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए 28 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। अधीक्षक कारागार, लाला लाजपत राय जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि विभाग द्वारा उक्त परीक्षा का परिणाम तैयार कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम व प्राप्त अंक कारागार विभाग की वैबसाइट https://hpprisons.com पर अपनी पंजीकृत आईडी से लॉगइन करके देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि वार्डर पद पर चयनित अभ्यर्थियों की जिलावार व श्रेणीवार सूची भी विभाग की वेबसाइट admis.nic.in/hpprisons/ पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं