जन्माष्टमी के अवसर पर बलवंत सिंह पटियाल ने गाना किया रिलीज - Smachar

Header Ads

Breaking News

जन्माष्टमी के अवसर पर बलवंत सिंह पटियाल ने गाना किया रिलीज

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बनोली खास के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह पटियाल ने  जन्माष्टमी के अवसर पर गाना रिलीज किया है जिसका नाम है ( यशोदा देया लाडलेया )  ! 




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

उन्होंने बताया कि इस गाने की शुटिंग कोटे वाली माता मंदिर गुरियाल में  , ऐतिहासिक शिव मंदिर मठोली जसूर व रते घरे वाली माता कि है ! यशोदा देया लाडलेया के गाने को म्यूजिक उस्ताद गुले शाह और जगदीश योगी पठानकोट द्बारा किया गया है ! इसके साथ सह गायक देव सूफी लाडला ने भी अपनी भूमिका निभाई है ! पटियाल ने  बताया कि इससे पहले मैंने आकाशवाणी में  भी भजन भेंट भी गाये है अब तक मैं  लगभग 15 आडियो विडियो गाने गा चुका हूं ! मेरे दो गाने लोगों द्बारा काफ़ी पसंद किए गये थे जिनका नाम ( नागनी माता -  बीच भडबार दे नागनी मां बसे )।  वहीं दूसरा पहाड़ी गाना ( देयां मेरा बिजलू दराट ) ! पटियाला ने बताया मेरा अगला गाना राधाष्टमी के दिन रिलीज हो रहा है ! जिसका नाम (जपेया कर शाम सवेरे) ! पटियाल लोगों से अपील की है कि मेरे बट्स अप न० पर 98161 - 65066 पर लाईक , कामेंट और शेयर करें !   

कोई टिप्पणी नहीं