राज्यपाल और सीएम में दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति पर हुई मंत्रणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्यपाल और सीएम में दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति पर हुई मंत्रणा

शिमला : पिछले लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला और चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपतियों के पद रिक्त हैं।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच राजभवन में दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वीसी) की नियुक्ति पर मंत्रणा हुई।



रविवार को मुख्यमंत्री इसी पर चर्चा करने राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियों के मामले में वैधानिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई। दोनों विवि में ही कुलपतियों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इस कमेटी की बैठक हुई कि नहीं, इस पर भी चर्चा हुई। वर्तमान में एचपीयू शिमला के कुलपति का कार्यभार केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति को दिया गया है। इसके अलावा कृषि विवि के कुलपति की नियुक्ति के मामले में लाए गए विधेयक को राष्ट्रपति को भेजने के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। इस विधेयक को राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजा है। विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार चाहती है कि उसकी राय को भी शामिल किया जाए। इसी कारण इस विधेयक में संशोधन किया गया है।

सीएम के साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और अन्य अधिकारी भी राजभवन पहुंचे। हालांकि राज्यपाल से मुख्यमंत्री की इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया। दोनों में ही हिमाचल प्रदेश में विकास के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार इस बीच एचपीयू शिमला और कृषि विवि पालमपुर के कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। एचपीयू के कुलपति की नियुक्ति के मामले में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।

राज्यपाल ने सोमवार को कृषि विवि के कार्यवाहक कुलपति, बागवानी विवि नौणी के कुलपति, एचपीयू शिमला और सरदार पटेल विवि मंडी के कुलपतियों को राजभवन शिमला बुलाया है। संभवतया वह कुलपतियों की नियुक्तियों के मामले में चर्चा करें।

कोई टिप्पणी नहीं