ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर, दो युवकों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर, दो युवकों की हुई मौत

ऊना : हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। हमीरपुर नेशनल हाइवे पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर बंगाणा लठियाणी के मध्य कोटला सतसंग घर के नजदीक रविवार सुबह एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।



वहीं, पर पुलिस ने ट्रक चालक संजीव कुमार गांव पुंदड़ डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पर दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक नंबर एचपी 67 ए 6631 जो कि बंगाणा से लठियाणी की तरफ जा रहा था की मोटरसाइकिल नंबर एचपी 22 सी 0335 जो कि बंगाणा की तरफ जा रहा था की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में दानिश राणा व सागर की मौके पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं