भजन गायिका पूनम दीदी और मास्टर सलीम ने राधा कृष्ण और माता का गुणगान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

भजन गायिका पूनम दीदी और मास्टर सलीम ने राधा कृष्ण और माता का गुणगान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

न्यू एकता क्लब द्वारा राम लीला ग्राउंड में आयोजित 27वें विशाल भगवती जागरण में मिले अपार समर्थन के लिए शहरवासियों का हार्दिक धन्यवाद : अध्यक्ष धीरज कुंद्रा

भजन गायिका पूनम दीदी और मास्टर सलीम ने राधा कृष्ण और माता का गुणगान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया 




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

न्यू एकता क्लब बटाला की ओर से 27वां विशाल जागरण नजदीक मियां मोहल्ला राम लीला मैदान बटाला में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा महामाई के भवन को सुंदर ढंग से सजाया गया था।  इस मौके पर बटाला हलके के विधायक अमनसेर सिंह  कलसी मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जबकि विशेष तौर पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप सिंह सेखवां, अकाली दल के हलका प्रभारी नरेश महाजन, पूर्व चेयरमैन सुरेश भाटिया, अमृत कलसी, सुकेश महाजन, आशु गोयल  ,यशपाल चौहान,महेंद्रपाल  आदि ने सुमलीयत  किया।  इस मौके पर सबसे पहले शाम 7 बजे ज्योति स्थापना की गई, उसके बाद कंजक पूजन किया गया। इसके बाद रात 8 बजे से जागरण शुरू किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी एवं भजन सम्राट मास्टर सलीम ने महामाई के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए बटाला हलके के विधायक अमनसेर सिंह  कलसी ने कहा कि हर साल न्यू एकता क्लब महामाई के विशाल जागरण का आयोजन करता है।  जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने महामाई का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 इस अवसर पर बोलते अध्यक्ष

 न्यू एकता क्लब की ओर से आयोजित जागरण में भारी भीड़ नजर आयी

जगरूप सिंह सेखवां ने महामाई के जागरण में भाग लेकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि सच्चे मन से महामाई की पूजा करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि न्यू एकता क्लब द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला महामाई का जागरण बहुत ही सराहनीय कार्य है और इसके लिए धीरज कुंद्रा और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर बोलते हुए न्यू एकता क्लब के अध्यक्ष धीरज कुंद्रा ने कहा कि उनका क्लब शहरवासियों के सहयोग से हर साल महामाई जागरण का आयोजन करता है। वहीं इस बार भी 27वां वार्षिक जागरण का आयोजन शहरवासियों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से किया गया। उन्होंने कहा कि शहरवासी हर वर्ष न्यू एकता क्लब को अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं तो वे उनके प्रति हृदय से आभारी हैं।  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष धीरज कुंद्रा ने अतिथियों एवं गायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान धीरज कुंद्रा ने सभी अतिथियों और शहरवासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं