गठुतर के लोगों ने वन्य प्राणी बिभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
गठुतर के लोगों ने वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- उपमंडल ज्वाली की सीमावर्ती पंचायत गठुतर के लोगों ने सोमवार को वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
इसी विषय पर शाम करीब 4 बजे स्थानीय पंचायत प्रधान ठाकुर दास की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया ।
लोगो का कहना रहा कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों के बाबजूद भी विभाग पौंग झील किनारे के बर्ड सैंचुरी एरिया में अवैध तरीके से हो रही खेती को रुकवा नहीं पाया है ।
उन्होने कहा कि हैरानी इस बात की है कि बार -बार आग्रह करने पर भी विभाग के कान पर जूं तक नही रेंग रही है ।
कहा जब तक विभाग उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रही खेती को नहीं रुकवाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।
इस मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं