पंजाब के युवक से मिला 11 ग्राम चिट्टा
पंजाब के युवक से मिला 11 ग्राम चिट्टा
सोलन:- हिमाचल पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए अभियान के अंतर्गत एक और सफलता प्राप्त हुई है। पंजाब रोडवेज की एक बस में पंजाब के एक युवक से पुलिस को 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम सोलन में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि पंजाब रोडवेज की बस जो चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही है, उसमें युवक चिट्टा लेकर आ रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर बस को शमलेच के पास रोका।
तलाशी लेने पर इस बस में बैठे युवक नरेंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर नंदगढ़ तहसील मलोट जिला मुक्तसर साहिब पंजाब से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं