चेन बुड कटर की रजिस्ट्रेशन विभाग के पास करवाने की अपील
चेन बुड कटर की रजिस्ट्रेशन विभाग के पास करवाने की अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- वन विभाग द्बारा पेड़ों को काटने में उपयोग किए जाने वाले चेन बुड कटर की रजिस्ट्रेशन करने का अभियान शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी में बन खंड अधिकारी फतेहपुर वरहम सिंह ने गुरुवार दोपहर बाद एक बजे मिडिया के माध्यम से फतेहपुर के पंजीकृत ठेकेदारों को आगामी एक सप्ताह के भीतर चेन बुड कटर की रजिस्ट्रेशन विभाग के पास करवाने की अपील की है।
कहा फतेहपुर में विभाग के पास करीब 25 ठेकेदार पंजीकृत हैं जिनमे आधे ठेकेदारों ने अपने चेन बुड कटर की रजिस्ट्रेशन करवा ली है। उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाने से छूटे ठेकेदारों से भी अपील की है कि वह एक सप्ताह के भीतर रजिस्ट्रेशन करवा ले।
इस मोके पर जुनाट बीट बन रक्षक सुरेन्द्र सिंह, फतेहपुर बीट बनरक्षक हरमिन्द्र सिंह, दिनी बीट बन रक्षक शशि पाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं