श्री ध्यानपुर धाम में मनाया गया श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का जन्मोत्सव
श्री ध्यानपुर धाम में मनाया गया श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का जन्मोत्सव
बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह, संजीव नैयर):- श्री श्री 1008 सतगुरू श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का 670वां जन्मोत्सव बावा लाल जी के महापवित्र स्थान श्री ध्यानपुर धाम में गद्दीनशीन महाराज राम सुंदर दास जी द्वारा केक काट बड़ी ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।
श्री बावा लाल दयाल महाराज जी का जन्मोत्सव मनाने के लिए संगत में भारी उत्साह व्याप्त था व जन्मोत्सव मनाने के लिए 28 जनवरी से ही ध्यानपुर धाम में भक्तों का तांता लगना शुरू हो चुका था। 30 जनवरी को बटाला से 24वीं पैदल यात्रा श्री ध्यानपुर धाम के लिए रवाना हुई जिसमें हजारों श्रद्धालु नाचते गाते व श्री बावा लाल दयाल महाराज जी के जयकारे लगा देर शाम ध्यानपुर धाम पहुंचे।
आज ध्यानपुर धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर श्री बावा लाल जी और श्री राम सुंदर दास जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। पूरे ध्यानपुर धाम में भक्तों की तरफ से श्री बावा लाल दयाल महाराज जी के जैकारे लगाऐ जा रहे थे। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी भीड को नियंत्रण कर संगत की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। देर रात 12 बजे महाराज राम सुंदर दास जी ने भक्तों की तरफ से लाए गए केक काट महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया तथा उन केकों को भक्तों को प्रसाद के रूप में बांट भक्तों को अपना आशीर्वाद दे निहाल किया।
इस अवसर पर श्री ध्यानपुर धाम के गद्दीनशीन महाराज राम सुंदर दास जी ने समूह संगत को श्री बावा लाल दयाल महाराज जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। आए हुऐ अनेकों भजन मंडलियों की तरफ से महाराज जी के भजन सारी रात गाकर संगत को निहाल किया गया व सभी भक्त महाराज जी के भजनों पर नाचते गाते रहे। पिछले कई दिनों से पूरे ध्यानपुर धाम में भारी मेले जैसा माहौल व्याप्त रहा। बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले भी लगे हुए थे। पूरा मंदिर परिसर रंग बिरंगी रोशनियों से सजा हुआ था।
महाराज जी का जन्मदिन मनाने के लिऐ भारत के कोने कोने से हजारों की संख्या में संगत श्री ध्यानपुर धाम पहुंची व यहां पहुंच नाचते गाते श्री बावा लाल महाराज जी का जन्मदिन मनाया व गद्दी पर माथा टेक महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर विशेष रूप से श्री ध्यानपुर धाम में नतमस्तक हुए और श्री बावा लाल दयाल जी और महाराज श्री राम सुंदर दास जी का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर ने कहा कि श्री ध्यानपुर धाम करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है और हम सभी को श्री बावा लाल दयाल जी के दर्शाए हुए मार्ग पर चलकर जरुरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बावा लाल दयाल जी के जन्म उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इस अवसर पर महंत गोपाल दास, मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश , वरिन्द्र प्रभाकर कादियां, हितेश कुमार, अश्विनी कुमार, कालू साहनी, दिनेश कोहली, कुलदीप राज , ऊमा शंकर, राजू दिल्ली, कुलदीप, संजीव साहनी, सुखदेव, हरी ओम, रमेश, पप्पू, राहुल , नंदी, कुणाल शर्मा, अमित दीपू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं