शिमला,सुन्नी लूहरी सड़क मार्ग पर ट्रक हादसे का शिकार, चालक की मौत एक अन्य घायल
शिमला,सुन्नी लूहरी सड़क मार्ग पर ट्रक हादसे का शिकार, चालक की मौत एक अन्य घायल
(शिमला:- गायत्री गर्ग) खैरा प्रोजेक्ट के नजदीक सुन्नी लुहरी सड़कमार्ग में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक नंबर HP 11B 5363 रामपुर से सुन्नी की ओर आते समय खैरा नामक स्थान के पास सड़क से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक प्रेमचंद पुत्र करमचंद निवासी गांव सूजा तहसील व थाना जोगेंद्रनगर जिला मंडी उमर 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रक में मौजूद अन्य व्यक्ति जयपाल पुत्र शीशराम गांव डाकघर पार्णू तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 27 वर्ष घायल हो गया। जिसे सुन्नी में प्राथमिक उपचार के उपरांत आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं