पशुओं पर क्रूरता से संरक्षण के लिए जिला स्तरीय सोसायटी की बैठक उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

पशुओं पर क्रूरता से संरक्षण के लिए जिला स्तरीय सोसायटी की बैठक उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में हुई

 पशुओं पर क्रूरता से संरक्षण के लिए जिला स्तरीय सोसायटी की बैठक उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में हुई


उपायुक्त ने इस समिति को क्रियाशील करने तथा इसमें नए अधिकारी तथा गैर अधिकारी सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए उपायुक्त ने कहा कि इस सोसायटी के माध्यम से पशुओं के प्रति क्रूरता से संरक्षण के लिए और अधिक बेहतर तरीके से कार्य करें उन्होंने नगर परिषद कुल्लू तथा मनाली के कार्यकारी अधिकारी को भी इसमें सदस्य बनने के निर्देश दिए ताकि नगर परिषद क्षेत्र में पशुओं की विशेष कर खुले में रह रहे पशु तथा गोवंश के संरक्षण तथा उनके उपचार एवं पुनर्वास के कार्यों का समन्वय के साथ किया जा सके उपायुक्त ने व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए उपायुक्त ने पुलिस विभाग को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत खुले में रहने वाले, बीमार पशुओं की स्थिति बारे में जानकारी साझा करने के निर्देश दिए ताकि विभाग उनके कल्याण के बारे में अवगत हो अपना कार्य कर सके

बैठक की कार्यवाही का संचालन उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर राजेंद्र पाल द्वारा किया गया बैठक में डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अनुभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे



कोई टिप्पणी नहीं