जखाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों के खाते में पहुंची पहली किस्त
जखाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 35 लाभार्थियों के खाते में पहुंची पहली किस्त
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- विकास खंड फतेहपुर की पंचायत जखाड़ा के करीब 35 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त 65 हजार रु की पहुंच चुकी है इसके बाबजूद 12 लाभार्थियों ने कार्य शुरू ही नही किया है।
इस विषय पर जानकारी देते हुए पंचायत सचिव शिबदान ने कहा कि पंचायत में उक्त योजना के तहत 44 लाभर्थियों को मकान मिले थे, जिनमे करीब 35 लाभार्थियों को पहली किस्त मिल चुकी है। जिनमे लगभग 15 लाभार्थियों ने मकान का कार्य करीब -करीब पहली किस्त के अनुसार पूरा कर लिया है। वहीं 12 लाभार्थियों ने अभी तक कार्य शुरू नही किया है। दूसरी किस्त छत तक मुकम्मल होने पर ही मिलेगी।
उक्त योजना के तहत दो कमरे, एक रसोई, शौचालय व बरामदा होना जरूरी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं