मंडी पुलिस ने 486 ग्राम चरस सहित वार्ड पंच को लिया हिरासत में
मंडी पुलिस ने 486 ग्राम चरस सहित वार्ड पंच को लिया हिरासत में
मंडी:- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और फील्ड यूनिट कुल्लू की टीम ने ग्राम पंचायत जुफरकोट के वार्ड नंबर पांच टपनाली दो के वार्ड पंच तोते राम को गिरफ्तार किया है।
आरोपी जुघांद सड़क पर गाड़ागुशैण से जरोल की तरफ आ रहा था, जिसकी गुप्त सूचना टास्क फोर्स को पहले से ही थी। टास्क फोर्स को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर उसके कैरी बैग से 846 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तोते राम निवासी कठगाड़ डाकघर गाड़ागुशैण तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं