विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर, टूट कर नदी में गिरा, अब तक 28 शव बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर, टूट कर नदी में गिरा, अब तक 28 शव बरामद

विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर, टूट कर नदी में गिरा, अब तक 28 शव बरामद

हिमाचल मीडिया ब्यूरो :  अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर में भीषण टक्कर, विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर एक नदी में गिरा , 

वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ का कहना है कि विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर में कोई जिंदा नहीं बचा है. वाशिंगटन डी सी फायर एंड EMS के चीफ जॉन डोनली ने कहा कि हम लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अब एक रिकवरी ऑपरेशन में बदल रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हादसे में कोई जिंदा बचा है.

अधिकारियों का मानना है कि अमेरिकी ईगल फ़्लाइट 5342 जो रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई और वे सर्च और रेस्क्यू टीमों को रिकवरी ऑपरेशन के काम में लगा रहे हैं. #संयुक्त राज्य अमेरिका: वाशिंगटन डीसी में बर्फीली पोटोमैक नदी से कम से कम 28 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट और ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर हुई।

यह टक्कर उस समय हुई जब 60 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा यात्री जेट रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाला था।

फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज (ईएमएस) के प्रमुख जॉन ए. डोनेली ने कहा कि इस समय दुर्घटना के बाद किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे बचाव अभियान से रिकवरी ऑपरेशन पर स्विच कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति #डोनाल्डट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दुर्घटना को रोका जाना चाहिए था और सवाल किया कि अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर को अपना मार्ग बदलने के लिए सूचित क्यों नहीं किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था जो कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था. विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 64 यात्री थे. जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे. यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था.

अब इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वॉशिंगटन के फायर चीफ ने बताया कि इस हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है.


कोई टिप्पणी नहीं