3 जनवरी से लापता युवक का शव होटल से हुआ बरामद
3 जनवरी से लापता युवक का शव होटल से हुआ बरामद
सोलन:- सोलन के एक होटल में तब अफरातफरी मच गई जब होटल का दरवाजा तोडक़र शव किया बरामद गया। शव अकड़ी हुई अवस्था में प्राप्त हुआ। मृतक की पहचान अरुण ठाकुर (26) निवासी सुरला की सेर पच्छाद सिरमौर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह 3 जनवरी से लापता था और राजगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।
होटल का दरवाजा तोडक़र शव बरामद किया गया, जो अकड़ी हुई अवस्था में मिला। शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, परिजनों ने मौत पर कोई संदेह नहीं जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं