पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता त्रस्त "ताला विधायक" मस्त: त्रिलोक कपूर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता त्रस्त "ताला विधायक" मस्त: त्रिलोक कपूर


पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता त्रस्त "ताला विधायक" मस्त: त्रिलोक कपूर

पालमपुर समाचार

पालमपुर:- भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने आज पालमपुर क्षेत्र बदहाली को लेकर पत्रकारों से चिंता व्यक्त की है। कपूर ने कहा कि पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल कि ताला विधायक के रूप में जनता बिल्कुल सही चर्चा कर रही है क्योंकि जिस प्रकार से उनके कमजोर और लापरवाह नेतृत्व के कारण विधायक बनते ही कऊ सेंचुरी, विकासखंड पालमपुर, जल शक्ति विभाग  उपमंडल बनूरी, आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी टांडा का स्वास्थ्य उप केंद्र पर ताला लगा था वह क्रम आगे भी बढ़ता चला है।

भाजपा नेता कपूर ने कहा कि ताला कार्यक्रम यही नहीं थमा नगरी क्षेत्र के आसपास की 16 पंचायतो से संबंधित कृषि विकास अधिकारी और बागवानी प्रसार अधिकारी के चले हुए कार्यालय भी पिछले 2 साल से बंद पड़े हैं अर्थात उन पर पूरी तरह से ताला लगा हुआ है जिन कार्यालयों में किसानों को विभिन्न योजनाओं से सस्ते दर पर  बीज कीटनाशक दवाइयां सोलर फेंसिंग के लिए अनुदान सिंचाई के लिए टंकी और पाइपें वह नर्सरी के पेड़ पौधे इत्यादि मिलते थे। आज सभी सुविधाएं पूरी तरह से बंद है जब से कार्यालय में ताले लगे हुए तब किसान और बागवान कहां जाएं। लगातार पिछले दो वर्षों से दोनों कार्यालय के तालों से दुखी होकर क्षेत्र की जनता विधायक और संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से पत्र के माध्यम से गुहार लगा रहे हैं लेकिन किसी ने भी किसान और बागबानों के इस दर्द को नहीं सुना है।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री और बागवानी मंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से आग्रह करेंगे ताकि इन दोनों कार्यों का ताला और क्षेत्र की जनता को पहले की तरह नियमित रूप से कृषि और बागवानी क्षेत्र में सुविधा प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने पालमपुर के स्वास्थ्य संस्थानों क्षेत्र में चरमराई हुई व्यवस्था पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि पालमपुर का सिविल अस्पताल और गोपालपुर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र दो प्रमुख संस्थान है जहां पर अधिकांश रूप से क्षेत्र की जनता निर्भर रहती है सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में 800 से भी ज्यादा ओपीडी होती है। जहां पर लोगों की चिकित्सा  सुविधा के लिए 36 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं लेकिन जब भाजपा की सरकार थी तो सर्जरी के 3 डॉक्टर मेडिसिन के 3 डॉक्टर और चाइल्ड स्पेशलिस्ट के 2 स्किन के 2 डॉक्टर  थे लेकिन आज स्थानीय विधायक की लापरवाही से सर्जरी का कोई भी डॉक्टर नहीं है। मेडिसिन का 1 डॉक्टर चाइल्ड स्पेशलिस्ट 1 स्किन का मात्र 1 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहा है भाजपा की सरकार में किन्हीं कारण बस 1 चाइल्ड स्पेशलिस्ट की नियुक्ति में देरी हो गई तो यही विधायक महोदय थे। जिन्होंने मात्र 1 डॉक्टर की कमी को लेकर अस्पताल के गेट के सामने ढोल बजाकर विरोध करने लगे थे। इसके अतिरिक्त वार्ड सिस्टर के 2 पद खाली हैं चतुर्थ श्रेणी के 18 पद स्वीकृत है जिसमें मात्र 5 ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले अक्टूबर माह से दवाइयां नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने दवाई कंपनियों को पिछले पैसे ही नहीं दिए हैं इसलिए वह दवाइयां नहीं दे रहे हैं।

दूसरी तरफ एक नगरी जोन के अंतर्गत गोपालपुर में स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी है उस अस्पताल में डॉक्टर के 4 स्वीकृत पद में से 3 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं 1 पद वहां भी खाली है। 2 फार्मासिस्ट के स्वीकृत पदों में 1 भी फार्मासिस्ट नहीं है। 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों में से कोई भी नहीं है तो स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी दयनीय स्थिति में विधायक आशीष बुटेल को स्वास्थ्य संस्थानों के गेट पर ढोल बजाने की क्यों याद नहीं आ रही है।

12 सितंबर 2023 को अर्थात 16 माह पहले नगर निगम पालमपुर की समीक्षा बैठक में उपस्थित लोगों को गुमराह करते हुए यह कह रहे थे। पालमपुर में 10 करनाल जमीन पर सवा 2 करोड़ से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा अब हैरानी का विषय यह है, की पालमपुर के विधायक यह बताएं जगह कहां पर है। अगर भूमि का चयन हो गया है तो सवा दो करोड रुपए पिछले 16 महीने में क्यों खर्च नहीं हो पाए दुर्भाग्य इस बात का है कि स्थानीय विधायक ने झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है ।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस समर्थित नगर निगम काम कर रहा है लेकिन 5 वर्षों में एक भी पार्किंग का निर्माण पालमपुर में करने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र के विधायक बिंद्रावन में लोगों को संबोधित करते हुए यह कह रहे थे कि कांग्रेस सरकार ने जो वायदा किया था कि हम नगर निगम चुनाव से पहले कल्याडकर क्षेत्र को नगर निगम के दायरे से बाहर करेंगे लेकिन जनगणना के आंकड़े उपलब्ध न होने के कारण इस क्षेत्र को बाहर नहीं रख पाएंगे इस विषय को लेकर भाजपा नेता कपूर ने कहा कि जब आपको यह पता था कि जनगणना के आंकड़े कब उपलब्ध होंगे तो आपने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के अवसर पर आपने जनता को भ्रमित और गुमराह किया जबकि आपको यह सब कुछ पता था। 

कपूर ने कहा कि यह जनता को गुमराह कर सकते हैं वायदा कभी भी नहीं निभा सकते हैं। लेकिन जब भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो कल्याडकर ही नहीं और भी कुछ नगर निगम क्षेत्र में आवश्यक ऐसे मोहाल है जिनको नगर निगम के आधार से जनता के आग्रह पूर्वक बाहर करने का हर संभव प्रयास करेंगे।        

उन्होंने कहा कि जब कुछ क्षेत्र को नगर निगम में जोड़ने के लिए प्रयास किया था उसके लिए हमने कुछ जनता के विरोध के बावजूद भी हमने कुछ क्षेत्र को नगर निगम में जोड़ा था। लेकिन एक तरफ हमें यह भी पता था कि राजनीतिक रूप से हमें इसका नुकसान होगा वहीं दूसरी तरफ यह भी मालूम था कि नगर निगम निर्माण से पालमपुर की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए एक सुनहरा अवसर था जिसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो कदम आगे बढ़कर पूरा किया। भाग्यवश जिनको नगर निगम में काम करने का अवसर मिला वह जनता के सेवक नहीं ठेकेदार बन गए और जिसके कारण पालमपुर कि जिस योजना पूर्वक बड़ी-बड़ी परियोजनाएं को जमीन में उतारकर एक नया रूप देने का पालमपुर की जनता देख रही थी। वह सारे सपने स्थानीय विधायक और उनकी नगर निगम के दिशाहीन नेतृत्व के कारण धराशाई हो गई।

उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में अब कांग्रेस का कोई छल और षड्यंत्र जनता को गुमराह नहीं कर पाएगा निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी समर्थित नगर निगम बनेगी और भारत सरकार के विशेष सहयोग और आशीर्वाद से चार-पांच करोड़ की छोटी योजनाओं से नहीं बल्कि हजारों करोड़ की बड़ी परियोजनाओं से पालमपुर   की पार्किंग,पार्क,फुटपाथ, सड़के तारों के गुच्छे को जमीन पर लाने के लिए एक समुचित कल्याणकारी परियोजना लेकर आएंगे और जिस उम्मीद के लिए नगर निगम की स्थापना हुई है। उस मकसद को और जनता के विश्वास को पूरा करके दिखाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं