मंडी में सड़क दुर्घटना से मृत्यु का मामला
मंडी में सड़क दुर्घटना से मृत्यु का मामला
मंडी:- पिछले कल पुलिस थाना औट के अन्तर्गत एक कार नम्बर HP638332 जिसे लुद्दरमणी पुत्र डागूराम निवासी गांव माकड़ी डाकघर खोलानाल तहसील बाली चौकी जिला मण्डी चला रहा था। जब यह कुकलाह से बगलामुखी मंदिर के रास्ते से करीब 100 मीटर पीछे पहुंचा तो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे बाखली खड्ड में गिर गई तथा चालक उपरोक्त की मौका पर ही मौत हो गई ।
इस संदर्भ में पुलिस थाना औट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं