पालमपुर पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चिट्टा किया बरामद
पालमपुर पुलिस ने 2 व्यक्तियों से चिट्टा किया बरामद
पुलिस टीम ने गत रात्रि करीव 10 बजे सन्तोषी माता मन्दिर के साथ आने जाने वाले वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रहे थे तभी रामचौक घुगर की तरफ से एक स्कुटी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे । जो एका एक पुलिस को देखकर वापिस राम चौक की तरफ मुड़ने लगे तब उनकी स्कूटी को रोका तो स्कुटी नम्बर HP 40D-4204 की डिक्की से चैकिंग दौरान 5.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया ।
पुलिस ने सन्नी ठाकुर(38 साल) पालमपुर जिला कागडा (हि०प्र०) व रोहित (36 साल) न्यु वस स्टैण्ड पालमपुर जिला कांगड़ा के विरूद्ध थाना पालमपुर में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं