मानवता और समाज सेवा का उभरता चेहरा अजय ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मानवता और समाज सेवा का उभरता चेहरा अजय ठाकुर

मानवता और समाज सेवा का उभरता चेहरा अजय ठाकुर

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और इस नाते इंसान कि यह जिम्मेदारी बनती है की वह अपने समाज में रह रहे गरीब और असहाय लोगों का दुख दर्द समझे और समय आने पर उनकी सहायता करें तो इसी कड़ी में बात करते हैं अनोह क्षेत्र से संबंध रखने वाले बहुत ही मिलनसार,मृदुभाषी,होनहार और पढ़े-लिखे मानवता सेवी अजय ठाकुर की। अजय ठाकुर पहले तो लगभग 14 बर्ष बीबीएन (बद्दी) के फार्मा और बेवरेजेस के उद्योगों में जॉब किया करते थे लेकिन आजकल लगभग पिछले डेढ़ साल से वह दुबई (यूएई) में किसी प्राइवेट फर्म में कार्यरत हैं। 

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त है लेकिन इसके साथ ही वह बहुत से सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं जिसमें मुख्यतः अनोह युवा शक्ति संगठन(रजिस्टर्ड) और युवा शक्ति एक उम्मीद संगठन प्रमुख है। जिन से वह काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर तन मन धन से अपनी सेवाएं देते रहते हैं। चाहे वो कोई गंभीर बीमारी हो या कोई दुर्घटनाग्रस्त केस हो या गरीब कन्याओं की शादी या फिर किसी व्यक्ति को आपातकाल में ब्लड की जरूरत हो वह सभी मुद्दों को बहुत ही प्राथमिकता और गंभीरता से लेते हैं और उसके लिए जो भी हर संभव सहायता हो सके वह अपनी टीम के साथ मिलकर करते हैं। 

उनका कहना है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इससे बड़ा पुण्य का काम और कोई नहीं है। इसके साथ ही वह अपने संगठनों के सदस्यों का भी तह दिल से आभार व्यक्त करते हैं की संगठन के सभी सदस्य किसी भी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और जो भी यथासंभव सहायता उनसे हो सके वह करते हैं। उनका कहना है कि भविष्य में मानवता की सेवा के इस कार्य को और भी बड़े स्तर पर ले जाना है जिससे दीन-दुखियों की हर संभव सहायता हो पाए और मन में अगर सेवा की सच्ची भावना हो तो दूरियां मायने नहीं रखती। 

इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस)के भी कई वर्षों से स्वयंसेवक हैं और अपने बद्दी कार्यकाल के दौरान समय-समय पर महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं जिसके लिए स्वयंसेवक बंधु आज भी उन्हें याद करते हैं।

1 टिप्पणी: