चाटा वारियर और फतेहपुर टीम के बीच फाइनल मुकाबला
चाटा वारियर और फतेहपुर टीम के बीच फाइनल मुकाबला
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- चाटा वारियर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन का उद्घाटन पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा जगदेव ठाकुर ने किया। इस फाइनल मैच में फतेहपुर टीम और चाटा टीम का मुकाबला हो रहा है। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर दोनों टीमों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखनी चाहिए तथा क्षेत्र के अग्रणी लोगों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी सकारात्मक गतिविधियों को उत्साहित होकर सम्पन्न करे।
इस अवसर पर उनके साथ सूबेदार राजेश गुलरिया मदन गुलरिया मनजीत गुलरिया नरेंद्र सिंह सादिक अली मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।
युवा खिलाडियों में लक्की सपेहिया नवीन गुलेरिया बोबी गुलेरिया मिंटू हरनाम सिंह विनोद कुमार मनु शंभू सलारिया सागर राणा मिन्टु शर्मा बॉबी शर्मा राजेंद्र पठानिया अर्पण सिंह राजेश कुमार दर्पण पंकज आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं