सड़क सुरक्षा को लेकर भलाड़ स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सड़क सुरक्षा को लेकर भलाड़ स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ज्वाली(भरमाड़)राजेश कतनौरिया:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में रोड सेफ्टी क्लब के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं भलाड़ स्कूल से भलाड़ चौक तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मोटर वाहन एक्ट के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना है तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना जरूरी है। वाहन के पूरे कागजात होने भी जरूरी हैं। बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं।
उन्होंने नशे से दूर रहने की भी अपील की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं