बसंत पंचमी पर चीनी डोर का प्रयोग ना करें युवा - Smachar

Header Ads

Breaking News

बसंत पंचमी पर चीनी डोर का प्रयोग ना करें युवा

बसंत पंचमी पर चीनी डोर का प्रयोग ना करें युवा

सुजानपुर समाचार

सुजानपुर (शर्मा):-  लायंस क्लब मेन एक्टिव  सुजानपुर  की बैठक सुजानपुर में रीजन चेयरमैन सुरेश महाजन राजू की अध्यक्षता में हुई । इस मौके पर रीजन चेयरमैन सुरेश महाजन राजू ने कहा कि 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर लोग पतंग बाजी कर करें अपनी खुशियां मनाते हैं। 

उन्होंने कहा कि लोग बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे उत्साह से मनाएं। लेकिन युवा पीढ़ी गट्टू चाइनीस  डोर का  प्रयोग ना करें क्योंकि चाइनीस डोर सेहत के लिए पूरी तरह से नुकसान दे है। इसके प्रयोग से जहां उंगलियों चोटिल हो सकती हैं वही बेजुबान पंछी इसकी चपेट में आने से घायल हो जाते हैं। कई बार बिजली की तारों के संपर्क में आने से डोर में करंट आ जाता है वहीं कई लोग इस डोर की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो चुके हैं । 

उन्होंने कहा कि लोग पतंगबाजी करते समय लोकल डोर का प्रयोग करें जो कि सेहत के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि खुद भी गट्टू डोर से दूर रहें तथा दूसरों को भी से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ।  उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पंजाब का प्राचीन त्यौहार है । जिसे लोग मिलकर मनाते हैं। इस दिन लोग मां सरस्वती का पूजन करें तथा पूरे उत्साह से इस त्यौहार को मनाए। 

इस मौके पर ज़ोन चेयरमैन सुनील महाजन, अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप महाजन, करनेश महाजन, संजीव उप्पल, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं