हिमाचल प्रदेश के चार स्वयंसेवी बने कर्तव्य पथ परेड के लिए विशेष अतिथि
हिमाचल प्रदेश के चार स्वयंसेवी बने कर्तव्य पथ परेड के लिए विशेष अतिथि
चंबा:- हिमाचल प्रदेश के चार स्वयंसेवी बने कर्तव्य पथ परेड के लिए विशेष अतिथि बने। इनमें से राजकीय महाविद्यालय चम्बा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की उत्कृष्ठ स्वयंसेवी वर्षा जरयाल को उनकी माता बेबी कुमारी के साथ विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2025 परेड को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय चम्बा के एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे भारत से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के चयनित एवं उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को अपने अविभावकों के साथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होने व नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
हिमाचल प्रदेश के चार स्वयंसेवियों का गणतंत्र दिवस के लिए विशेष अतिथि के तौर पर चयन माई भारत पोर्टल पर बेहतरीन काम करने के लिए हुआ था। माई भारत पोर्टल पर बेहतरीन कार्य करने पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा से वर्षा जरयाल, नाहन कॉलेज से हर्ष, शाहपुर कॉलेज से काजल और हरोली कॉलेज के सागर का चयन हुआ था। वर्षा जरयाल ने कहा कि इतने बड़े राष्ट्रीय उत्स्व में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने के बाद जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम से हमने काफी कुछ सीखा और उसे अपने जीवन में आत्मसात का प्रयास करेंगे। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है, कि वे समाज की बेहतरी के लिए आगे आएं। गणतंत्र दिवस 2025 का यह अवसर एक सकारात्मक संदेश के साथ सभी के लिए अविस्मरणीय रहा ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के अंतर्गत हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ से कुल 14 स्वयंसेवियों को जिसमे हिमाचल से सिर्फ 04 स्वयंसेवियों को गणतंत्र दिवस परेड को विशेष अतिथि के रूप में देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ की 14 सदस्ययी टीम के साथ क्षेत्रीय निदेशक श्री जय भगवान जी साथ रहे। हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि उक्त 14 स्वयंसेवियों ने 23 से 26 जनवरी तक परिवार के साथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस उत्सव का अनुभव किया । इस दौरान चयनित स्वयंसेवियों को दिल्ली की सैर और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधिकारियों से भी मुलाकात करवाई गयी।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवियों को विभिन्न विभूतियों से मिलने, नेताओं से परोक्ष साक्षात्कार करने तथा परेड को देखने का अवसर मिला साथ है उनके परिजनों को भी इस महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बनने का मौका मिला। कार्यक्रम में एन एस एस के स्वयंसेवियों के कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, ताकि वे अपने अविभावकों को अपनी मेहनत और कार्यों के बारे में बता सकें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियाँ, और वक्ताओं द्वारा विचार-विमर्श भी आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों की सामाजिक भूमिका और उनके योगदान पर चर्चा की गयी । विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले अविभावकों ने अपनी संतानों के साथ गौरवान्वित महसूस करने के साथ-साथ पूरे कार्यक्रम को अनुभव किया । गणतंत्र दिवस पर इस प्रकार के आयोजनों से न सिर्फ एन एस एस के सदस्यों की मेहनत पर प्रकाश डाला गया, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों के बीच संबंधों को भी मजबूत किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में परेड देख कर वापिस पहुंची वर्षा जरयाल को महाविद्यालय पहुंचने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के ग्रेड- 1 अधीक्षक श्री मनमोहन सिंह द्वारा वर्षा जरयाल को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान वरिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह तथा संजय शर्मा उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं