गनोढ़ की नन्ही परी की सांस लेने बाली नाली बंद चाहिए आपकी मदद
गनोढ़ की नन्ही परी की सांस लेने बाली नाली बंद चाहिए आपकी मदद
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटवासी के गनोढ़ की नन्ही परी निहारिका पुत्री गगनदीप को आपकी मदद की जरूरत है ताकि उसका ऑपरेशन हो पाए व वह स्वस्थ हो पाए।
इसी बिषय पर शुक्रवार सुबह 11 बजे नन्ही परी के पिता गगनदीप ने बताया उनकी बेटी की सांस लेने बाली नली बंद है, जिसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन बताया है। लेकिन पैसों के अभाव के चलते वह ऑपरेशन करवाने में असमर्थ हैं।
कहा वह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।उन्होंने शासन, प्रशासन व दानी सज्जनो से अपील की है कि वह अपनी सामर्थ्य अनुसार आर्थिक मदद कर उनकी बेटी को नया जीवन दान दें।
उनका गूगल पे नंबर 85447 38400 है.
वहीं पंचायत प्रधान हरिंदर पाल मेजर ने कहा वाकई परिवार कि आर्थिक स्थिति काफ़ी कमजोर है। उनकी तरफ से जो बन रहा है वह कर रहे हैं। लेकिन ऑपरेशन में काफ़ी पैसों की जरूरत है उन्होंने भी सरकार, व लोगों से उक्त परिवार की आर्थिक मदद को अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं