फसल विविधीकरण परियोजना के तहत खर्च होंगे 9.29 करोड़ रुपये: पठानिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

फसल विविधीकरण परियोजना के तहत खर्च होंगे 9.29 करोड़ रुपये: पठानिया

 फसल विविधीकरण परियोजना के तहत खर्च होंगे 9.29 करोड़ रुपये: पठानिया


      उपमुख्य सचेतक ने वहाब सिंचाई योजना का किया लोकार्पण

 शाहपुर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना -2 (जाईका एग्रीकल्चर) के तहत 7 उप परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं और इस पर लगभग 9.29 करोड़ रुपये व्यय होंगें । यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज केटलू में हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना-2 (जाईका एग्रीकल्चर) के अंतर्गत वहाब सिंचाई योजना त्रैम्बला का लोकार्पण के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी । उन्होंने बताया कि इन सात उप परियोजनाओं के पूरा होने पर यहां के सैंकड़ों किसान परिवारों की लगभग 9820 कनाल जमीन को सुचारू सिंचाई सुविधा मिलेगी । उन्होंने बताया कि 42 लाख से बनी लगभग 1900 मीटर लम्बी इस कूहल से 86 किसान परिवारों की 17.59 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी । उन्होंने बताया कि वहाब सिंचाई योजना सल्ली-भलेड़, नई कूहल तथा भेड़ी कूहल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इन पर 5 करोड़ रुपये व्यय होंगें । उन्होंने बताया कि जिला काँगड़ा में विभिन्न विकास खण्डों में जाईका-2 परियोजना के अंतर्गत 98 उप परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा और हजारों किसान परिवारों की 3678 हेक्टेयर भूमि को सुचारू रूप से सिंचाई की सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बागवानों एवं किसानों की आर्थिकी में सुधार हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं । उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु अम्बाड़ी में 10 लाख से नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा तथा 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को 100 केवीए में अपग्रेड किया जाएगा । उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय केटलु में नया शौचालय बनाने की घोषणा की । जाईका के जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ.योगिंद्र पाल ने उपमुख्य सचेतक का स्वागत किया एवं जिला में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह परम्परागत खेती के साथ साथ नगदी फसलों को भी अपनाएं ताकि उनकी आर्थिकी और सुदृढ़ हो । खण्ड परियोजना प्रबन्धक शाहपुर डॉ. अंकिता शर्मा ने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए यहाँ के किसानों को हर सम्भव जानकारी एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा । कृषक विकास संघ त्रैम्बला ने कूहल के कार्य के लिए मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं उपमुख्य सचेतक का धन्यवाद किया एवं आभार जताया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, विद्युत अमित शर्मा, एसडीओ विद्युत अनिल शर्मा, लोक निर्माण बलवीत, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, एसडीएससीओ डॉ. ऋषि ,प्रधान कृषि विकास मेहर चन्द, सचिव सुभाष, अंजली, त्रिशला के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं