सरकाघाट में देहरा निवासी 2 व्यक्तियों से 524 ग्राम चरस बरामद
सरकाघाट में देहरा निवासी 2 व्यक्तियों से 524 ग्राम चरस बरामद
सरकाघाट:- एसआईयू की टीम ने सरकाघाट के भांबला में गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। इस दौरान एसआईयू की टीम ने मंडी की ओर से आ रहे टैंपो नंबर HP 36F 5760 को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर टीम ने टैंपो सवार दो व्यक्तियों से 524 ग्राम चरस बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान टैंपो चालक रणबीर सिंह और राकेश कुमार निवासी देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी पहले भी चरस के मामले में जेल जा चुका है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। आगामी जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं