जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में नहीं आएगी कोई कमी : डॉ. राजीव भारद्वाज
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में नहीं आएगी कोई कमी : डॉ. राजीव भारद्वाज
जयसिंहपुर:- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच छः पंचायतों को मिलाकर के उनके केन्द्र बिंदू में एक सामुदायिक भवन बनाए जाने के लिए विचार किया जा रहा है ताकि गांवों की गरीब जनता को विवाह आदि किसी भी समारोह के लिए भारी भरकम राशि खर्च न करनी पड़े। यह शब्द बुधवार को कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत के बाद पहली बार पंहुचने पर जनता का धन्यवाद करने के पश्चात हारसी, बालकरुपी व पंचरुखी में लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने निर्णय लिया है कि चार महीनों में एक-एक दिन हर विधानसभा में ही रहूंगा । जनता ने जो वोटरुपी कर्ज मेरे सिर पर दिया वो कर्ज मेरे सर से कभी न उतरे व हमेशा मुझे मिलता रहे व मैं आपका सेवक बनकर आपके चरणों में आपकी सेवा करता रहूं ।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम कार्यकर्ता की अपने नेता से क्या उम्मीद होती है उससे मैं भलि भांति परिचित हूं क्योंकि मैं भी आपकी तरह एक कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने वोट मांगते वक्त जनता से वादा किया था कि जीतने के बाद एक सेवक के रुप में आपके पास आऊंगा ।लेकिन मुझे आने में थोड़ी देरी हुई है उसके लिए मैं क्षमा चाहूंगा। मैंने प्रण लिया है कि मेरा जो भी जीवन है वो आपके लिए ही समर्पित रहे व सता का यह नशा मेरे दिल में ही रहे दिमाग में कभी न जाएं। आपने मुझे देश की सबसे बड़ी पंचायत का सांसद बनाकर भेजा है। कुछ लोग अपने आप को महाराज बना लेते हैं ।लेकिन मैं महाराज नहीं बल्कि एक सेवक बनकर हूं।
उन्होने कहा कि पठानकोट मण्डी फोरलेन का कार्य जो कछुआ चाल से चला हुआ था उसके संबंध मैं व्यक्तिगत रुप से नितिन गडकरी से मिला व संबंधित अधिकारियों से बात करके कार्य में तेजी लाने के आदेश करवाए। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनको भारी बहुमतों से जीत दिलाकर के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ और मजबूत किए हैं। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विकास कार्यों हेतू धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। बतौर सांसद उनका यह प्रयास है कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की दृष्टि से कोई कमी न रहे । इस अवसर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके विकास कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिया। इसके उपरांत उन्होंने बालक रूपी मंदिर में माथा टेक कर जनता को संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रविन्द्र धीमान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में खनन माफिया काफी हावी हो चुका है व विकास कार्य भी ठप्प पड़ गए हैं ।प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी दिवाला पिट चुका है । जनता से किए गए वादों को निभाने में वर्तमान प्रदेश सरकार नाकाम साबित हुई है ।
इस मौके पर पूर्व विधायक रविंद्र धीमान जिला अध्यक्ष रागनी रकवाल किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय पठानिया आलमपुर मण्डल अध्यक्ष हनुमंत शर्मा,मण्डल अध्यक्ष पंचरुखी ऊषा राणा, मण्डल अध्यक्ष जयसिंहपुर देवेंद्र राणा, ब्लॉक समिति अध्यक्ष कुलवंत राणा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम रतन शर्मा, कर्नल दीवान चंद राजेश सुग्गा, आदर्श सूद, अश्वनी धीमान, शिवा कटोच,सुनील चौधरी, विनीत भारती, धर्मेंद्र सिंह, अजय राणा,राजू डोगरा, सुकन्या डोगरा, विनता कटोच, सुनीता धीमान, सरस्वती जरयाल, शकुंतला देवी, रणवीर, अशोक आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं