उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में

उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में 

27 जनवरी 2025 को उदघोषित अपराधी सेल कुल्लू द्वारा अभियोग संख्या 122/16 दिनांक 05.09.2016 अधीन धारा 457, 380, 411, 201, 120B IPC पुलिस थाना भून्तर में वांछित उदघोषित अपराधी कालीया (40 वर्ष) पुत्र घनश्याम निवासी भियूली डाकघर पुरानी मंडी तहसील व जिला मंडी को मंडाव हॉस्पीटल मंडी के समीप गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। उपरोक्त कालीया को दिनांक 22.11.2024 को माननीय अदालत CJM कुल्लू द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं