बद्दी के उद्योग में काम करने आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, मामला दर्ज
बद्दी के उद्योग में काम करने आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, मामला दर्ज
बद्दी के एक उद्योग में काम करने के लिए आया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। युवक के परिजनों ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज करवा युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है। बद्दी थाना में दी शिकायत में युवक के भाई तुझार निवासी पवन कुमार पुत्र राम प्रकाश ने बताया उसका भाई अजय कुमार पुत्र राम प्रकाश 20 जनवरी को बद्दी के उद्योग में अपने गांव तुझार से कार्य करने के लिए गया, लेकिन घर वापस नहीं आया। पहले तो उन्होंने अपने स्तर पर उक्त युवक को रिश्तेदारों, परिजनों व दोस्तों के पास तलाश की। लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो इसकी शिकायत बद्दी थाना में दर्ज करवाई है।
एएसपी अशोक वर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि बीबीएन के साथ लगते राज्यों के थानों में भी फोटो भेज कर तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं