एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत 2 मामले दर्ज
एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत 2 मामले दर्ज
सुंदरनगर:- पिछले कल पुलिस थाना बी.एस.एल कलोनी के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान(1)अनिल कुमार पुत्र श्री बलराज निवासी तलबाड़ा तहसील नंगल जिला रूपनगर (पंजाब) (2)सुनील दत्त पुत्र वेद प्रकाश गांव नैहला तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर (हि.प्र.) के कब्जा से 7 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया ।
उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना बी.एस.एल कालोनी में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है । उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय न्यायालय ACJM Court-1 सुन्दरनगर में पेश करवाकर 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर ली गई है । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।
पिछले कल पुलिस थाना सुन्दरनगर के अन्तर्गत पुलिस चौकी डैहर की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान हरियाणा रोडवेज बस नम्बर HR 37GV-8393 जो कि कुल्लू से अम्बाला की ओर जा रही थी, में सवार अक्षय कुमार पुत्र श्री करनैल सिंह गांव समोह डाकघऱ बणी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर (हि.प्र.) के कब्जा से 438.1 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सुंदरनगर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है । आरोपी उपरोक्त को आज माननीय न्यायालय ACJM Court-I सुन्दरनगर में पेश करवाकर 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर ली गई है । अभियोग में अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं