ऑपरेशन दौरान युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले, गजब मामला बिलासपुर का
ऑपरेशन दौरान युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले, गजब मामला बिलासपुर का
जांच रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान हुए, इन सिक्कों का वजन 247 ग्राम था । डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है । जानकारी के अनुसार, यह युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है और यहां पर निजी अस्पताल का है यहाँ पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन युवक को 31 जनवरी को अस्पताल लाए थे । डॉक्टर ने विभिन्न टेस्ट किए और एंडोस्कोपी के बाद पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं।
डॉक्टर ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से एक दो, दस और बीस रुपये के 33 सिक्के निकाले। तीन घंटे चले इस ऑपरेशन को लेकर सर्जन डॉक्टर ने कहा यह एक चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। मरीज का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था और हर जगह सिक्के थे। ऑपरेशन थिएटर में हमने सीआर के जरिए सिक्कों को ढूंढा और फिर उन्हें निकाला। लेप्रोस्कॉपी की मदद से भी यह ऑपरेशन किया गया है।
इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है। जिसे मनोविदलता भी कहते हैं। एक मानसिक रोग है जिसमें मरीज के विचार और अनुभव वास्तविकता से मेल नहीं खाते। यह भ्रम तब भी बना रहता है। जब कोई उन्हें सच्चाई का आभास करवाने की कोशिश करता है। इसके मुख्य लक्षण वहम और भ्रम होते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई और लक्षण हो सकते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि सिजोफ्रेनिया किस स्टेज में है।
कोई टिप्पणी नहीं