विधानसभा में, जेओए-आईटी, क्लर्क और रिपोर्टर की भर्तियों का परिणाम घोषित - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधानसभा में, जेओए-आईटी, क्लर्क और रिपोर्टर की भर्तियों का परिणाम घोषित

विधानसभा में, जेओए-आईटी, क्लर्क और रिपोर्टर की भर्तियों का परिणाम घोषित 


रिपोर्टर की चार पोस्ट के लिए विधानसभा की तरफ से रिजल्ट जारी किया गया है. इस मामले में भी चार लोगों का चयन हुआ है. कांगड़ा के जयसिंहपुर की प्रेरणा, चंबा के सिहुंता के अभिषेक पठानिया के अभिषेक ठाकुर और अखिल ठाकुर का चयन हुआ है. वहीं, चंबा के डलहौजी की मीनाक्षी देवी का भी चयन हुआ है. सोशल मीडिया पर इन दोनों भर्तियों को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि जेओआई की यह भर्ती 2022 में निकाली गई थी और तीन साल बाद इसका रिजल्ट सामने आया है. इन दोनों भर्तियों को विधानसभा की ओर से अपने स्तर पर आयोजित करवाया गया है.

हमीरपुर के नादौन की सरिता देवी, सुजानपुर के अंकित चंदेल, नादौन से क्रिस्टी, नादौन से ऋषि, चंबा के सिहुंता के अजय ठाकुर और ज्ञान सिंह, मंडी के सरकार के सुनेश सुमन, चेरिंग चुकिस लाहौल स्पीति और सिरमौर के कोलार से पवन कुमार और सिरमौर के ही राजगढ़ से शीतल शर्मा का चयन हुआ है.

क्लर्क के लिए तीन लोगों का चयन हुआ है, इसमें हमीरपुर के नादौन से बीरबल, चंबा के भटियात से अर्जुन सिंह और शिमला के खलीनी से प्रियांशु शर्मा का चयन हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं