ज्वाली की पंचायत सिद्धपुर-घाड़ में वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल को लेकर विवाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली की पंचायत सिद्धपुर-घाड़ में वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल को लेकर विवाद

ज्वाली की पंचायत सिद्धपुर-घाड़ में वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल को लेकर विवाद 

ज्वाली समाचार

ज्वाली (राजेश कतनौरिया):-   ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर -घाड़ में सिनियर सकैंडरी स्कूल के पास वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल को लेकर दो दिन पहले हुई लड़ाई झगडे का मामला वन विभाग के पास पहुंचा था। जिसे लेकर आज वन विभाग के अधिकारी  रेंज आफिसर आशीष शर्मा , वन खंड अधिकारी राजेश कुमार व वन रक्षक पंकज डडवाल मौके पर पहुंचे थे।

वन विभाग के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दो दिन तक काम वंदे करने के लिए कह गये कि दो दिन के वाद जो विभाग कार्यवाही करेगा उसके वाद ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दो दिन काम को वंद रखें।   

वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल विवाद को लेकर आज ज्वाली कांग्रेस के युथ कार्यकर्ता भी प्रोटैक्शन वाल बनाने के पक्ष में आ गये। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सचिन गुलेरिया ने बताया कि हमनें वट वृक्ष के प्रोटैक्शन वाल बनाने के लिए वट वृक्ष को कोई भी हानि नहीं पहुंचाई है। 

काफी लंबे समय से लोगों कि मांग थी कि स्कूल के पास वट वृक्ष के इर्द-गिर्द टियाला वनाया जाये। ताकी गर्मियों के मौसम में स्कूल के बच्चे व आने जाने बाले राहगीर भी इस वट वृक्ष के नीचे बैठ कर आराम कर सकें। जिसके चलते विधायक निधि द्वारा दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवाई थी। जिसके चलते यह निर्माण कार्य हो रहा था।  

आज टियाला बनाने के पक्ष में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। जबकि टियाला वनाने की सहमति के लिए 350 लोगों ने हस्ताक्षर भी किये है। कि यहां पर टियाला वनाया जाये।  

इस मौके पर टियाला बनाने के पक्ष में कांग्रेस के प्रवक्ता संसार सिंह संसारी , पंचायती राज के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह , जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कांगड़ा विक्कू भारद्वाज , मंडल यूथ अध्यक्ष सोनू धीमान , मंडल उप प्रधान यूथ कांग्रेस सौरभ चौधरी , हरनोटा पंचायत के उपप्रधान रफीक मुहम्मद (संजू) , युवा कांग्रेस नेता सुशील कुमार खट्टा , शहरी इकाई अध्यक्ष हनी टिका , पूर्व मंडल अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ज्वाली शशि कुमार चौधरी , जनरल सैकटरी यूथ कांग्रेस ज्वाली आयुष धीमान, सुभम धीमान , अनुराग डोगरा, वलविनदर गुलेरिया , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस ज्वाली सतीश कुमार ( मिट्ठू) , सिद्धपुर -घाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जीवन कुमार धीमान , वीना देवी पंचायत सदस्य , पूर्व प्रधान सुदर्शन  गुलेरिया सहकारी सभा समिति सिद्धपुर -घाड़ , वलदेव सिंह , भजन सिंह , यशपाल सिंह व अनूप धीमान सहित सैकड़ों लोग वट वृक्ष की प्रोटैक्शन वाल बनाने के पक्ष में उतरे।  

जब इस बारे वन विभाग कार्यालय ज्वाली के रेंज अधिकारी आशीष कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि हमें शिकायत मिली थी आज हम मौके पर गये थे। जो वट वृक्ष कि प्रोटैक्शन वाल का काम चला हुआ है। उसे बंद करवा दिया है और विभागीय कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं