राज्यसभा सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी ने त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका की आधारशिला रखी - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्यसभा सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी ने त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका की आधारशिला रखी

राज्यसभा सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी ने त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका की आधारशिला रखी

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-  पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध बाबा अनन्त राम परिसर लाहला में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था द्वारा प्रस्तावित त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका की आधारशिला राज्यसभा सांसद  सुश्री इन्दु गोस्वामी द्वारा रखी गई। इस सुअवसर पर इन्साफ संस्था व बाबा अनन्त राम ग्रांम सुधार सभा के तमाम प्रतिनिधियों ने इन्दु गोस्वामी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । 

समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री इन्दु गोस्वामी जी के स्वागत भाषण में इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक ने त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वन वाटिका के सौंदर्यकरण के लिए सांसद निधि से 15 लाख रुपये मंजूर किये।  जिसका संस्था द्वारा तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। 

अपने स्वागत भाषण में संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने कहा कि वैसे तो संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में कई प्रोजेक्टों के ऊपर काम कर रही है । लेकिन पालमपुर हल्के के अन्तर्गत जिन वीर जवानों ने मातृ भूमि की रक्षा करते सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनकी कुर्बानी एवं बलिदान को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिससे कि भावी नौजवान पीडी का मातृ भूमि के प्रति राष्ट्र प्रेम जगे । 

प्रवीन कुमार ने कहा कि पालमपुर धरती के महान वीर सपूतो की वीर गाथा की कड़ी में इससे पूर्व संस्था के ही अथक प्रयासों एवं वन मण्डल पालमपुर के अभूतपूर्व सहयोग व पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार जी की दृढ़ता से अनुशंसा पर निवर्तमान मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री भूपेन्द्र सिंह यादव जी ने 4 करोड़ 10 लाख रुपये सौरभ वन विहार की तरह,  विन्द्रावन में प्रस्तावित कैप्टन विक्रम वत्तरा वन विहार के लिए स्वीकृत किये हैं। जो कि वन विभाग के पास जमा पडे है। 

इसी तरह इन्साफ संस्था की ही प्रस्तावना पर भारत वर्ष के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोम नाथ शर्मा जी की यादगार में उनके पैतृक गांव डाढ में वन वाटिका (स्मारक) के लिए 50 लाख रुपये पूर्व सांसद किशन कपूर जी ने मंजूर किये है। प्रवीन कुमार ने कहा कि किशन कपूर की इच्छा थी कि मेजर सोम नाथ वन वाटिका (स्मारक) का शिलान्यास किसी बडे सैन्य अधिकारी से करवाया जाए । अव शीघ्र ही इसका शिलान्यास बडे सैन्य अधिकारी से करवाया जाएगा। 

इस मोके पर इन्दु गोस्वामी ने इन्साफ संस्था  की गतिविधियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा संस्था सामाजिक क्षेत्र में अनेको सराहनीय कार्य कर रही है। लेकिन भारतीय सेना के रणबांकुरे  देश की सरहदों पर दिन रात खड़े होकर पहरा देते हैं , दुश्मन से हमारी रक्षा करते है। इस तरह जव मातृ भूमि की रक्षा करते करते ये वीर जवान अपना सीना ताने बहादुरी के मुकाबला करके अपनी कुर्बानी दे देते हैं।  ऎसे शहीदों के मान सम्मान में संस्था की यह पहल एवं अनूठी सोच काबिले तारीफ़ हैं। 

इन्दु गोस्वामी ने इस प्रस्तावित त्रिमूर्ति शहीद स्मृति वाटिका (स्मारक)  में  शहीदों की वीरगाथा एमपी थेटर व  पुस्तकालय के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए कहा। उन्होंने संस्था को आश्वस्त किया कि इसके लिए ओर धन का प्रावधान कर दिया जाएगा । 

इस अवसर पर बाबा अनन्त राम परिसर के मुखिया बाबा कर्म गिरी , बाबा अनन्त राम ग्रांम सुधार सभा लाहला व इन्साफ संस्था के भारी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं