होली की सुबह स्विफ्ट कार ने पुलिस कर्मियों को उड़ाया, दो जवानों की हुई मौत, राहगीर ने भी तोड़ा दम
होली की सुबह स्विफ्ट कार ने पुलिस कर्मियों को उड़ाया, दो जवानों की हुई मौत, राहगीर ने भी तोड़ा दम
होली की सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-31 के पास पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था। नाके पर गाड़ियों की चैकिंग दौरान पीछे से आई एक स्विफ्ट कार ने पुलिस मुलाजिमों को उड़ाया दिया. मौके पर ही 2 पुलिस जवानों की मौत हो गई, जबकि राहगीर ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद की वीडियो सामने आई है और कुछ तस्वीरें भी हैं, जो कि बेहद ही दर्दनाक हैं. यहां पर एक पुलिस जवान की टांग शरीर से अलग हो गई. वहीं, शव बुरी तरह से कुचले गए। घटना के बाद मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच थे और साथ ही सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सुबूत जुटाए हैं. उधर मृतक पुलिस जवानों की पहचान सिपाही सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है. हादसे में स्विफ्ट कार डैमेज हो गई. घटना के बाद आरोपी को एंबुलेंस में ले जाया गया था, लेकिन वह बीच रास्ते में ही उतरकर भागने की कोशिश में था।
कोई टिप्पणी नहीं