रामनगर (टिक्कर) होली मेला कमेटी ने किया गांववासियों का धन्यवाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

रामनगर (टिक्कर) होली मेला कमेटी ने किया गांववासियों का धन्यवाद

रामनगर (टिक्कर) होली मेला कमेटी ने किया गांववासियों का धन्यवाद

पंचरुखी समाचार

पंचरुखी(रामनगर):-  रामनगर(टिक्कर) में आयोजित 3 दिवसीय होली मेले के समापन पर प्रधान राजीव सिंह मिन्हास (सप्पू ) ने समस्त कमेटी की तरफ से सभी गांववासियों का मेले को संपूर्ण करने में दिए योगदान के लिए धन्यवाद किया है। 

कमेटी ने पहली बार यह कार्यक्रम तैयार किया था तथा टटेहल पंचायत प्रधान, टिक्कर पंचायत प्रधान व अन्य वार्ड सदस्यों ने भी अपना संपूर्ण सहयोग दिया है। उन सभी का भी कमेटी हार्दिक धन्यवाद करती है। यदि इस आयोजन में कोई त्रुटि रह गई हो तो कृपया हमारे ध्यानार्थ लाएं ताकि भविष्य में आयोजन और बेहतर किया जा सके।

इस अवसर पर कमेटी उपप्रधान अनिल ठाकुर, प्रीतम, रवि मिन्हास, कुकू, राजिंदर मिन्हास तथा अन्य समस्त कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं