रोटरी रॉयल सोलन लगा रहा है काइरोप्रैक्टिक, इलेक्ट्रो थेरपी निशुःल्क विशाल शिविर
रोटरी रॉयल सोलन लगा रहा है काइरोप्रैक्टिक, इलेक्ट्रो थेरपी निशुःल्क विशाल शिविर
रोटरी रॉयल के मीडिया प्रभारी अनिल चौहान ने बताया की रोटरी रॉयल सोलन यह पांच दिवसीय काइरोप्रैक्टिक, इलेक्ट्रो थेरपी कैंप निशुःल्क लगाने जा रहा यह कैंप 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक केयर एंड शेयर नियर गुरुद्वारा सपरून सोलन मैं लगया जा रहा है जिसमे निशुल्क काइरोप्रैक्टिक , इलेक्ट्रो थेरपी से उपचार किया जाएगा । न यह कैंप सुबह 11 बजे से 1 :00 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक तक लगाया जाएगा। यह एक विशुद्ध भारतीय चिकित्सा पद्धति है। जिसमें बिना किसी दवा के इलाज किया जाता है। और इस पद्धति के नियमित रूप से करने से बीमारी को जड़ से ही समाप्त किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं