नगरोटा सूरियां में धरने का आज 20वा दिन
नगरोटा सूरियां में धरने का आज 20वा दिन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
संघर्ष समिति के धरने का आज 20वै दिन खववल पंचायत केवरिष्ठ नागरिकों अजीत कुमार राजेश कुमार कृष्ण कुमार जोगिंदर सिंह तथा कुलदीप सिंह ने मोर्चा इन सभी लोगों को संघर्ष समिति के सहसंयोजक ओमकार उर्फ कालू ने हर पहनकर धरने पर बैठाया गया धरने पर बैठे सभी ग्रामीणों ने कहा है कि जिस तरह से हमारे स्थानीय विधायक तथा कृषि मंत्री ने सोमवार को बन तुगली में संघर्ष समिति तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारी को उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है उसे साफ हो गया कि अब मंत्री पूरी तरह से बौखला चुके हैं मंत्री महोदय क शोभा नहीं देता इस तरह की गलत बयान बाजी करना मंगलवार को धरने 20बें दिन प्रवेश कर गया जनता ने कहा है कि हम सभी लोग संघर्ष समिति के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि विकास खंड नगरोटा सुरियाँ को किसी कीमत पर शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा, उधर महिला मंडलों सहित आसपास की हर पंचायत का भारी समर्थन संघर्ष समिति को मिल रहा है जनता का कहना है कि जब तक खंड विकास कार्यालयक कैसे स्थानांतर की अधिसूचना रद्द नी होगा समिति पीछे नहीं हटेगी इस अवसर पर अंशुल शर्मा ओंकारसिंह सहसंयोजक जसवंत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं