भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने विकास खंड स्थानांतरण के विषय को लेकर महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने विकास खंड स्थानांतरण के विषय को लेकर महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता संजय गुलेरिया धर्मशाला में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिले और उन्होंने महामहीम महोदय को एक ज्ञापन दिया जिसमें पिछले 21 दिनों से नगरोटा सूरियां में ब्लॉक बचाओ संघर्ष समिति जो धरने पर बैठी है इस विषय पर विस्तार से राज्यपाल महोदय से चर्चा की तथा बताया कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार नगरोटा सूरियां विकासखंड कार्यालय जो 50 वर्षों से यहां पर स्थापित है तथा पोंग डैम बनने के बाद मंगवाल से शिफ्ट होकर नगरोटा सूरियां स्थापित किया गया था। इस विकासखंड कार्यालय को कृषि मंत्री षड्यंत्र के तहत अपने घर के नजदीक ज्वाली ले जाने का प्रयास कर रहा है। जबकि क्षेत्र की जनता इसके विरोध में खड़ी है और पिछले लगातार 21 दिनों से इस विकासखंड कार्यालय के स्थानांतर के विरोध में लोग क्रमिक धरने पर बैठ रहे हैं लेकिन सरकार तथा प्रशासन मौन धारण किए हुए है उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस विकासखंड कार्यालय की अधिसूचना को रद्द किया जाए,
पूर्व की जयराम सरकार ने ज्वाली में नया ब्लॉक खोल था लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इसे डिनोटिफाइड कर दिया है इसलिए महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन किया है कि किसी भी सूरत में विकास खंड कार्यालय को स्थानांतरित नही किया जाए गुलेरिया ने बताया कि राज्यपाल महोदय ने कहा कि शिमला पहुंचकर तुरंत इस पर कार्रवाई होंगी तथा मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और कोई विकास खंड कार्यालय को कहीं भी नहीं किया जाएगा इस अवसर पर जिला कांगड़ा चंबा के सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज विधायक विपिन परमार तथा एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं