अंबाला में महिला सरपंच आत्मदाह करने जा रही थी पुलिस ने पकड़ा, कल हुई थी सस्पेंड
अंबाला में महिला सरपंच आत्मदाह करने जा रही थी पुलिस ने पकड़ा, कल हुई थी सस्पेंड
हरियाणा के अंबाला जिले के शाहजदपुर में आत्मदाह की धमकी देने वाली महिला सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह त्रिवेणी चौक के पास खुद को आग लगाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले महिला सरपंच ने अपने समर्थकों के साथ गांव में रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। त्रिवेणी चौक पहुंचकर उन्होंने मंच से सम्बोधन भी दिया, जिसमें उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने हालात को बिगड़ने से पहले उन्हें हिरासत में ले लिया और आत्मदाह की कोशिश को नाकाम कर दिया। मामले को लेकर अब प्रशासन और पंचायत विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं