ट्रैफिक चेकिंग दौरान अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद केलांग पुलिस ने
ट्रैफिक चेकिंग दौरान अंग्रेजी व देसी शराब की बरामद केलांग पुलिस ने
दिनांक 05.07.2025 को थाना केलांग की पुलिस टीम द्वारा इंचार्ज TTR विंग सहायक उपनिरीक्षक रणबीर सिंह के नेतृत्व में बिलिंग पुल के पास नियमित नाका व ट्रैफिक चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक वाहन, जो तांदी से केलांग की ओर आ रहा था, को रोका गया।
वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से एक कार्टन बरामद हुआ, जिसमें कुल 13 कांच की बोतलें पाई गई
अंग्रेजी शराब (ब्रांड: रॉयल स्टैग) – 06 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली.)
देसी शराब (ब्रांड: संतरा) – 07 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली.)
वाहन में सवार व्यक्ति उक्त शराब के परिवहन संबंधी कोई वैध लाइसेंस अथवा परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस थाना केलांग में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(a) के अंतर्गत मामला एफआईआर संख्या 32/2025, दिनांक 05.07.2025 को पंजीकृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं