आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवाभावी प्रयास
आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवाभावी प्रयास, 4 गाड़ियों में 60 क्विंटल करसोग व 22 क्विंटल सराज राहत सामग्री रवाना
शिमला : गायत्री गर्ग /
भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर सेवा और समर्पण का परिचय देते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 60 क्विंटल राहत सामग्री भेजी। जिला अध्यक्ष श्री केशव चौहान की अगुवाई में यह राहत सामग्री तीन गाड़ियों में भरकर सराज और करसोग, मंडी क्षेत्र के आपदा पीड़ितों के लिए रवाना की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि यह समर्पण एक दिन में जन-जन के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि मात्र एक दिन के भीतर ही सैकड़ों दानी सज्जनों ने आगे आकर अनाज, दालें, आटा, और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया, जिससे 60 क्विंटल करसोग के लिए, व 22 क्विंटल सामग्री सराज के लिए 4गाड़ियों में रवाना की।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर संकट में सबसे आगे रहकर सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं। सराज और मंडी जैसे क्षेत्रों में भारी वर्षा और भूस्खलन के चलते कई गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में यह राहत सामग्री वहां के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगी।
केशव चौहान ने समस्त जनता से आग्रह किया कि वे अपनी सामर्थ्यानुसार इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें और पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा और अगले कुछ दिनों में और अधिक सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी।
भाजपा का यह सेवा कार्य इस बात का प्रमाण है कि पार्टी केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह प्रयास हिमाचल की उस जीवंत भावना को दर्शाता है जिसमें विपत्ति में भी एकजुट होकर समाज अपने भाइयों की मदद के लिए खड़ा होता है।
कोई टिप्पणी नहीं